Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : विश्व होम्योपैथिक दिवस पर जिला आयुष अस्पताल में होम्योपैथ के जनक सर हैनीमैन की जयंती मनाई गई. इस मौके पर आयुष के चिकित्सा प्रभारी ने उनके जीवन वृत्त का उल्लेख किया और कहा कि आज होम्योपैथ के माध्यम से अनेक गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो पाया है और यह सब सर हनीमैन की देन है. इस मौके पर सभी सीएसओ ग्रुप के चिकित्सकों ने अपनी बातों को रखा. इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों में तैनात सीएचओ डॉक्टर सुष्मिता हेंब्रम, डॉ. सूर्य भूषण देवगम, प्रदीप, गुड़िया, राहुल रमन, राधिका कुमारी, टिंबा रानी हेंब्रम तथा डॉ. आशिक अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-preparations-for-gurudas-chatterjee-martyrdom-day-celebrations-in-full-swing/">धनबाद
: गुरुदास चटर्जी शहादत दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
[wpse_comments_template]